📑 Table of Contents
Photo ko PDF Kaise Banaye-मोबाइल से फोटो को pdf कैसे बनाई - क्या आप भी अपने मोबाइल में से फोटो को pdf बनाने की सोच रहे है। तो इस लेख को अंत तक पढ़ें। Pdf जैसे हम पोर्टेबल document फॉर्मेट कहते है। पीडीएफ में हम कोई भी डॉक्यूमेंट से कर सकते हैं और एक दूसरे को शेयर कर सकते हैं पीडीएफ में सिर्फ हम डॉक्यूमेंट ही नहीं बल्कि अपनी या किसी और की photos को भी शेयर या save कर सकते हैं Photo ko PDF Kaise Banaye-मोबाइल में से फोटो को PDF बनाने से वह फोटो safe रहती है और सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि PDF को हम शेयर करें तो भी फोटो उसकी size या quality में कोई चेंज नहीं होता है अक्सर आपने यह देखा होगा कि direct फोटो को शेयर करती है तो उसकी क्वालिटी कम हो जाती है तो इस problem का solution आफ PDF बनाकर अपने फोटो या कोई भी document को सेव कर सकते हैं और किसी को भी शेयर कर सकते हैं
फोटो को पीडीएफ में बनाकर कई सारे tools और website है अगर आपको अपने डिवाइस में कोई एप्स इंस्टॉल नहीं करना चाहते है तो आप online PDF कैसे बनाई। की बहुत सारी वेबसाइट का इस्तमाल कर सकते है। और अपनी photos को PDF file में बना सकते हैं
दूसरा तरीका मोबाइल से फोटोस को पीडीएफ बनाने का भी है। PDF viewer apk आपको यह ऑप्शन देते हैं जिसकी मदद से आप अपनी फोटो को अपलोड करके PDF फॉर्मेट में convert कर सकते हैं और अपने डिवाइस में save कर सकते हैं
Top 10+ Ways To Convert Photo Into Pdf
आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन कई सारे फ्री पैड थर्ड पार्टी एप्स available है जो हमें photos ko PDF मे कन्वर्ट करके देते हैं लेकिन कई सारे फ्रॉड और फेक एप्लीकेशन भी होती है जो आपका डाटा चोरी कर सकते हैं इसलिए Trustrated Application या website पर ही अपनी फोटो या जरूरी डॉक्यूमेंट को upload करना चाहिए।
कौन सी apps safe है कौन सी website को use करना चाहिए यह सवाल आपके मन में आ सकता है इस लेख को लिखने से पहले मैंने बहुत रिसर्च की बहुत सारे ब्लॉक और आर्टिकल्स पड़े और मैं खुद ट्राई करके आपके लिए टॉप 10+ trusted एप्स और वेबसाइट की लिस्ट निकली है कौन सा ऐप फ्री है कौन सा paid है क्या स्टेप्स है यह सभी आपको यह सभी सवाल आपको स्टेप बाय स्टेप Guidance बताएंगे सबसे पहले मोबाइल से फोटो से PDF कैसे बनाएं यह जानते हैं।
Photo ko PDF Kaise Banaye
मोबाइल Apps से Photo को PDF में Convert करने के तरीके
1. Google Drive
App खोलो → + (plus icon) दबाओ → Scan option चुनो।
Photo लो या gallery से select करो।
Crop/adjust करके Save as PDF कर दो।
2. Image to PDF Converter (by DLM Infosoft / Rectfy apps)
App install करो → Photo select करो।
Size, orientation choose करो।
Convert करके Download PDF कर लो।
3. WPS Office
App खोलो → Tools में जाओ।
Picture to PDF option चुनो।
Photo select करके convert करो और save कर लो।
4. CamScanner
App open करो → Photo click करो या select करो।
Auto enhance + crop कर सकता है।
Export → PDF save कर लो।
5. Google Docs
Docs app खोलो → नया document बनाओ।
Photo insert करो।
Export → Share as PDF चुनकर save कर लो।
6. Xodo PDF Reader & Editor
App खोलो → Create PDF option लो।
Photo select करके तुरंत PDF बना दो।
7. Adobe Scan
App open करो → Photo scan करो।
Auto crop + enhance करेगा।
Save as PDF direct phone में या Adobe cloud पर।
8. WhatsApp (indirect method)
Photo को अपने आप को भेजो।
फिर Share → Print → Save as PDF option select करो।
Online Free Websites से Photo to PDF Convert
1. SmallPDF.com
Website खोलो → JPG to PDF tool select करो।
Photo upload करो → Convert करो → PDF download।
2. ILovePDF.com
Site खोलो → JPG to PDF option चुनो।
Multiple images भी upload कर सकते हो।
Convert करके free PDF download कर लो।
3. PDF24 Tools
Online और trusted tool है।
Photo upload करके तुरंत PDF बनाओ।
4. SodaPDF.com
Simple UI है।
JPG → PDF में fast conversion करता है।
5. Adobe Online PDF Tool
Official Adobe site पर जाओ।
Free में JPG to PDF option available है।
Mobile से Gallery फोटो को PDF कैसे बनाएं विडियो
FAQs – Photo को PDF कैसे बनाएं?
Q1: गैलरी के फोटो से पीडीएफ कैसे बनाएं?
कोई भी PDF app जैसे Google Drive, CamScanner या Image to PDF install करके गैलरी से फोटो select करें और PDF में save करें।
Q2: पीडीएफ कैसे बनाएं?
आप mobile app, online website या Google Drive से भी PDF बना सकते हैं। बस फोटो select करके convert करें।
मोबाइल में पीडीएफ कैसे बनाएं?
WPS Office, Adobe Scan, CamScanner जैसे apps सबसे आसान method हैं।
JPG PDF क्या होता है?
JPG एक image format है, और PDF एक document format है। JPG to PDF का मतलब है photo को document format में बदलना।
मोबाइल में पीडीएफ बनाने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
Adobe Scan, Google Drive और CamScanner सबसे ज्यादा trusted और easy apps हैं।
मोबाइल से पीडीएफ कैसे एडिट करें?
आप Xodo, Adobe Acrobat Reader या WPS Office जैसे apps से PDF में highlight, comment, sign और pages edit कर सकते हैं। Text edit करने के लिए premium version की जरूरत पड़ सकती है।
अंतिम शब्द-
इस लेख में हमने आपको मोबाइल से photo को PDF कैसे बनाएं ये विस्तार से बताया आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें comment करके अपने विचार बताई।
Also read-
आपको इस लेख में कोई doubt हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। Pdf बनाने आसान है।सिर्फ सही tools का इस्तेमाल करके अपनी photo को upload उसके बाद edit करके आप pdf document को अपने मोबाइप में सेव करसकते है।
इस लेख में हमने आपको step by step guidance दी और photos की सहायता से photo को PDF कैसे बनाएं ये जाना। Free tools का इस्तेमाल करके फ्री apks का इस्तेमाल करके आपको बताया।
अगर आप confuse है। की कौनसा एप्स use करे तो मेरा personally फेवरेट CamScanner,Adobe Scanner apk जो आसानी से फ्री में photo को pdf convert करके देता है।